Sunday, December 4, 2011

अभी न जाओ छोड़कर...


मुङो इस साल से घोर निराशा तो नहीं लेकिन एक खलिश जरूर है। साल का आखिरी महीना, लेकिन महीने का महज चौथा दिन और अंदर तक वेदना देती यह खबर की प्यार का राही और चिरयुवा देव साहब अब हमारे बीच नहीं रहे। अब किसका रस्ता देखे दिल सौदाई। अब दिल का भंवर कैसे पुकार करे। अब किसी का होने के लिए प्यार से कौन मिलेगा। अब चांद खोया खोया ही रहेगा शायद।

इस साल में कई पसंदीदा लेाग हमारे बीच नहीं रहे। मणिकौल,जगजीत ¨सह, भूपेन हजारिका और अब देवानंद साहब।

सुबह जसे ही यह पता चला कि देव साहब हमारे बीच नहीं रहे मैंने देव साहब के जानने वाले नवीन शर्मा को फोन किया वह इस समय मुम्बई ही थे। रुंधे गले से बोले कि देव साहब का जाना हमारे लिए हिन्दी सिनेमा के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। वह चार्जशीट के बाद अपनी अगली फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा आज की कहानी लिखने गए थे। वह हमेशा अकेले में कहानी लिखते थे। साथ में उनके बेटे सुनील थे। देर रात तक वह ठीक थे उनके बेटे ने उनकी आंख में दवा डाली और बाथरूम गए लेकिन जब लौट कर आए तो देव साहब इस दुनिया में नहीं थे। सदाखुश रहने वाला खुशी हो अपने जीवन का दर्शन समझने वाला कभी रुकने वाला,भी लगातार फिल्में बनाने वाला यह 88 साल का युवा हमारे बीच से चुपचाप चला गया।

अब जब सुबह मैने टेजीविजन देखा तो सभी चैनल उनके बारे में बता रहे थे। मुङो बहुत सारी बाते जो मैंने देव साहब के बारे में सुना था याद गई। पंजाब के गुरुदासपुर का धर्मेन्द्र आनंद कैसे मुम्बईया फिल्मों में देवानंद नाम से मशहूर हुआ। ललित कला अकादमी के एक कार्यक्रम जोहरा सहगल का ये कहना कि शुरुआती दिनों में देवानंद कैसे बाल बनाकर फिल्मों के आडिशन देने जाते थे या 1946 में हम एक हैं के लिए उनकी अदाकारी पर पढ़ा लेख या अपनी देव साहब से मुलाकात।

मैंने अपने जीवन का दर्शन देव साहब के गानों से सीखा है। बचपन से ही मेरी ख्वाहिश थी कि देव साहब से एक बार मेरी मुलाकात हो जाती लेकिन पहले गांव फिर गोरखपुर में लम्बी पढाई के चक्कर में कभी मुम्बई जाकर मिलना संभव नहीं हुआ। हां लेकिन पत्रकारिता के दौरान जब पता चला कि भारतीय प्रसारण मंत्रालय द्वारा उनकी मशहूर फिल्महम दोनोंज् का रंगीन संस्करण सिरी फोर्ट सभागार में दिखाया जाएगा और वह भी देव साहब की उपस्थिति में तो मैं अपने को रोक नहीं सका। देव साहब से मिलने या यूं कहें कि यह देव साहब को देखने की मेरी उत्कट अभिलाषा थी। जब मैं शाम को सिरीफोर्ट पहुंचा तो यह देखकर हैरान रह गया कि मीडिया के लोगों का प्रवेश सभागार में फिल्म शुरू होने के आधे घंटे पहले ही हो गया था और गेट के बाहर अब उस भीड़ का हिस्सा था जो देव साहब को देखने के लिए घंटों से लाइन लगाकर खड़े थे। देव साहब के उन प्रशंसकों में केवल बुजुर्ग नहीं कालेज की छात्र छात्राएं भी थी। लोग जोर जोर से चिल्ला रहे थे देव साहब लव यू। 80 पार के किसी अभिनेता के लिए मैने ऐसी दीवानगी अबतक देखी थी सुनी थी। मुङो सहसा अपने कानों पर विश्वास नहीं हो रहा था जब दक्षिणी दिल्ली की एक महिला जोर जोर से फाटक पर खड़े गार्ड से यह निवेदन कर रही थी कि हमें देव साहब से मिलना नहीं है वह बस बाहर आकर एक बार हमें हाथ हिलाकर बेशक चले जाएं। मैं अपनी तीन पीढ़ियों को यहां लेकर उनको दिखाने आई हूं। लेकिन उसके बहुत निवेदन बाद भी सुरक्षा कारणों से दरवाजा नहीं खुल सका।

बहरहाल मैं अब किसी तरह सिरीफोर्ट सभागार प्रशासन के एक अधिकारी को फोन करके अंदर घुसा लेकिन अंदर जितनी सीटें हैं लगभग उतने ही लोग सभागार में खड़े मिले। देव साहब सभागार में सबसे अगली सीट पर बैठे थे। काले रंग की जकेट और खूबसूरत गले में लाल रंग का स्कार्फ। चेहरे की हल्की झुर्रियां देखकर उन्हे बूढा भले ही कहा जाए लेकिन सभागार के अंदर और बाहर की भीड़ देखकर यह कतई नहीं कहा जा सकता था कि देव साहब किसी वर्तमान स्टार से कम हैं। जगह मुङो भी नहीं मिली थी और सच कहूं तो मैं एक एक हरकत देव साहब की करीब से देखना चाहता था और फिल्म भी देखना चाहता था। इसलिए देव साहब के समीप नीचे कालीन पर बैठ गया। फिल्म में अपनी अदाकारी देखकर देव साहब कभी भावुक होते तो कभी मुस्कुराते। उनके बेटे भी बगल में बैठे थे लेकिन कोई उनकी तरफ देख भी नहीं रहा था। फिल्म में जब गाना आया मैं जिन्दगी का साथ निभाता चला गया तो दर्शकों की तालियों से हाल गूंज गया। लोग उठकर देव साहब की तरफ आने लगे लेकिन किसी तरह हालात पर काबू पाया गया और लोगों ने फिल्म देखना शुरू किया। फिल्म की समाप्ति पर देव साहब लोगों से मुखातिब हुए उन्होने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और एक छोटा सा अनुभव सुनाया कि हाल ही में जब उनकी फिल्म गाइड फ्रांस के एक फिल्म समारोह में दिखाई गई तो फिल्म का अंत देखकर लोग रोने लगे। उनका मानना था कि विश्व में हर इंसान संवेदना के स्तर पर बराबर होता है। फिल्म समाप्त हुई लोगों का हुजूम फिर देव साहब की तरफ उमड़ा सुरक्षा व्यवस्था उतनी चुस्त नहीं थी दरअसल आयोजकों को भी यह अंदाजा नहीं था कि भीड़ इस कदर बेकाबू हो जाएगी। लोग बढ़कर उनका हाथ चूम रहे थे क्या बूढ़े क्या बच्चे सब जसे पागल हो गये हो। लेकिन भीड़ को चीरती हुई एक बूढ़ी महिला देव साहब के पास आई और धक्का मुक्की की परवाह करते हुए उनका हाथ चूम ली। यह वही महिला थी जो गेट पर खड़ी इंतजार कर रही थी। किसी तरह देव साहब को पिछले गेट से निकाला गया। अब भीड़ रह रह कर छंटने लगी थी मैं भी निकल रहा था रात हो रही थी मुङो आफिस पहुंचने की जल्दी थी कि एक सज्जन आंखों में चमक लिए मुझसे बोले मैंे पुणे में था वहां देव साहब आए थे और मंच पर जनरल वीपी मलिक की पत्नी ने देव साहब से कहा कि मैंने आपकी फिल्म हम दोनों में आपकी सिपाही की भूमिका देखकर ही वीपी मलिक से शादी का फैसला लिया। मेरे लिए यह आश्चर्य की बात की बात थी कि दीवानगी की ये हद कि फिल्म देखकर जीवन भर साथ निभाने का फैसला।

देव साबह को देखना और उनसे मिलना मेरे लिए भी एक सुखद अनुभव था। देर तक बस का इंतजार और जुबान पर यह गीत देर तक मिठास कि तरह चिपका रहा कि अभी जाओ छोड़कर कि दिल अभी भरा नहीं...

डा.अभिनव उपाध्याय



एक ही थैले के...

गहमा-गहमी...