Thursday, April 23, 2009

प्यार किया तो डरना क्या

प्यार किया तो डरना क्या

जोहरा सहगल में काम के प्रति अद्भुद लगाव है और गजब की ऊर्जा भी है कि 97 साल की उम्र में भी वह अपने कार्य के प्रति सजग और सक्रिय हैं। नृत्य के प्रति उनके लगाव के कारण ही उन्होनें सिमतोला नैनीताल में एक नृत्य अकादमी में उनकी मुलाकात कामेश्वर सहगल से हुई। उम्र में साढ़े आठ साल छोटे होने के बाद भी जोहरा ने उनसे शादी की। इस शादी के बारे में वह बड़ा खुल कर बात करती हैं कि हमारा दो साल तक अफेयर चला। मैं बार-बार कहती थी मैं उम्र में तुमसे बड़ी हूं लेकिन कामेश्वर राजी नहीं थे। उन्हे तो बस जोहरा चाहिए...।
वह बताती हैं कि शादी के बारे में भी बड़ा दिलचस्प वाकया हुआ था, इनके पिता जी शादी के लिए राजी नहीं थे इसके कई कारण थे एक तो वो कट्टर मुश्किल थे और शायद उन्हे इसका दुख भी रहा होगा कि मैं उनकी मर्जी से शादी नहीं कर रही थी लेकिन बाद में वह मान गए लेकि न एक शर्त यह थी कि नैनीताल में नहीं करनी है। हमें ये शर्त मंजूर थी।

4 comments:

निर्मला कपिला said...

bahut badiya jankari hai lekin abhi adhoori likhi gayee hai age intjar rahega

Udan Tashtari said...

अच्छा लग रहा है जोहरा जी के बारे में जानना--और भी जानकारी दें.

विजय वडनेरे said...

"...एक तो वो कट्टर मुश्किल थे ..." क्या आप कट्टर मुस्लिम कहना चाहते थे??

अभिनव उपाध्याय said...

कट्टर मुस्लिम मेरा कहना नहीं है यह जोहरा जी ने कहा था आप शुरू से पढ़े. वो कट्टर तो थे लेकिन जोहरा के प्रति उदार थे .


--

Post a Comment

एक ही थैले के...

गहमा-गहमी...